झांसी न्यूज डेस्क: झांसी-कानपुर हाइवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब एक LPG लिक्विड टैंकर ने परिवहन विभाग के ARTO डॉ. सुजीत सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ARTO और उनके ड्राइवर को चोट आई है। हादसे के वक्त ARTO अपनी टीम के साथ हाइवे किनारे वाहन चेकिंग में लगे थे और स्कॉर्पियो गाड़ी किनारे खड़ी थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ARTO और उनके ड्राइवर को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं और स्थिति सामान्य है।
घटना की सूचना मिलते ही RTO एके त्रिवेदी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात कर बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि हादसा टैंकर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है, क्योंकि वह समय पर ब्रेक नहीं लगा सका।
RTO ने बताया कि गनीमत रही कि टक्कर तेज नहीं थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। टैंकर को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।